बस्ती जनपद के छावनी थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत सौरी में खेत की रखवाली कर रहे एक किसान पर सांड़ों के झुंड ने हमला कर दिया। इस हमले में किसान लक्ष्मी नारायण उपाध्याय गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत में प्राथमिक उपचार दिया गया। घटना उस समय हुई जब लक्ष्मी नारायण उपाध्याय अपने खेत में फसलों को नुकसान पहुंचा रहे छुट्टा सांड़ों को भगाने गए थे। सांड़ों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उन्हें शरीर और मुंह पर गंभीर चोटें आईं। किसान की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सांड़ों को भगाकर लक्ष्मी नारायण उपाध्याय को बचाया। ग्रामीणों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घावों पर टांके लगाए और मरहम-पट्टी कर उन्हें छुट्टी दे दी। फिलहाल, घायल किसान अपने घर पर आराम कर रहे हैं।









































