प्रधान जी के दावे-वादे: बलाहा ब्लॉक की सरैयां पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Balha(Bahraich) News

4
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता बहराइच जिले के बलाहा ब्लॉक की सरैयां पंचायत के प्रधान प्रधान प्रतिनिधि पवन कुमार से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। प्रधान प्रतिनिधि पवन कुमार लोधी। मैं पहली बार चुनाव लड़ा और जनता ने मुझे चुना। हमने विकास के कई कार्य किए हैं। स्कूलों का कायाकल्प करवाया है। हर गांव में कम से कम 200 से 300 मीटर तक नालियों का निर्माण करवाया है। हमारे 11 मजरों में से आठ गांवों में हमने प्रत्येक गांव में 300 मीटर की नालियां बनवाई हैं। सरैया गांव में लगभग 2 किलोमीटर इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण करवाया है। हमारे एक मजरे लोधनपुरवा गांव में 20 साल से घुटनों तक कीचड़ रहता था। पूर्व प्रधान अमर नाथ यादव जी ने 15 साल के कार्यकाल में कोई विकास नहीं करवाया था। वहां हमने दोनों तरफ इंटरलॉकिंग नालियां बनवाईं। हनुमान नगर में हमने स्कूल के लिए जगह छुड़वाई और सड़क के किनारे भी काम करवाया। विकास के नाम पर हमने कई कार्य किए हैं। विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन और विकलांग पेंशन जैसे कार्यों में हमने गरीबों के लिए सहयोग किया है। यदि किसी के पास शादी-विवाह के लिए पैसे नहीं होते, तो हम 10-20 हजार से 50 हजार तक सहयोग करते हैं। जो भी व्यक्ति हमारे पास आता है, हम उसकी यथासंभव मदद करते हैं। जनता ने हमें मौका दिया है, और इस बार भी जनता हमें मौका देगी तो हम विकास के नाम पर शेष कार्य ग्राम पंचायत में कार्य पूरा करेंगे।
यहां भी पढ़े:  संपूर्ण समाधान दिवस में 24 शिकायतें पहुंचीं: नानपारा में 4 शिकायतें मौके पर निस्तारित हुईं - Balha(Bahraich) News
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement