इकौना में नहर किनारे का मार्ग जर्जर:मनोहरपुर से सत्या भट्ठा तक आवागमन में परेशानी, बुजुर्ग और बच्चे हो रहे चोटिल

2
Advertisement

श्रावस्ती जिले के इकौना विकासखंड में मध्यनगर मनोहरपुर टांडा नहर के किनारे से सत्या भट्ठा तक जाने वाला मार्ग पूरी तरह जर्जर हो गया है। इस मुख्य मार्ग पर आवागमन करने वाले स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह मार्ग क्षेत्र के लोगों के लिए आवागमन का एक प्रमुख साधन है। सड़क की खराब स्थिति के कारण आए दिन बुजुर्गों और बच्चों को हल्की चोटें लगने की घटनाएं सामने आती हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार, बरसात के मौसम में सड़क की स्थिति और भी खराब हो जाती है, जिससे आवागमन में विशेष कठिनाई होती है। कई स्थानों पर रास्ते के किनारे कटीले पेड़-पौधे भी उग आए हैं, जो समस्या को और बढ़ा रहे हैं। इन कटीले पेड़-पौधों को हटाने और सड़क के तत्काल निर्माण के लिए स्थानीय निवासियों ने शासन-प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। गुहार लगाने वालों में पवन कुमार सिंह, शिवकुमार सिंह, बनवारी शर्मा, शिवनारायण यादव सहित कई अन्य लोग शामिल हैं।

यहां भी पढ़े:  सादुल्लाहनगर पीएम श्री विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता:छात्र-छात्राओं ने दिखाया कौशल, विजेताओं को किया गया सम्मानित
Advertisement