तिलखी बढ़या में सड़क निर्माण कार्य शुरू:ग्रामीणों की 49 साल पुरानी मांग पूरी, इंटरलॉकिंग कार्य प्रारंभ

7
Advertisement

उत्तरौला विकास खंड की ग्राम पंचायत तिलखी बढ़या में सड़क निर्माण कार्य शुरू हो गया है। लंबे समय से सड़क की मांग कर रहे ग्रामीणों में इंटरलॉकिंग कार्य प्रारंभ होने से खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व प्रधान पारस नाथ मिश्रा द्वारा 49 वर्ष पहले बनवाया गया खड़ंजा ही पूरे गांव में एकमात्र सड़क थी। जगराम यादव, विनय कुमार मिश्रा, दिलीप कुमार मिश्रा, वेद व्रत मिश्रा, भगवत प्रसाद मिश्रा, सीता राम कश्यप, राधे श्याम यादव और दुर्गा प्रसाद यादव जैसे ग्रामीणों के अनुसार, वर्ष 2000 के बाद कई प्रधान आए, लेकिन किसी ने भी सड़क या नाली के निर्माण पर ध्यान नहीं दिया। इससे पूरा गांव बदहाल स्थिति में था। लगातार समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों के बाद आखिरकार जिम्मेदार अधिकारियों ने इस ओर ध्यान दिया। इसके परिणामस्वरूप, इंटरलॉकिंग सड़क का कार्य शुरू किया गया है। वर्तमान में यह कार्य 100 मीटर तक ही किया जाएगा, लेकिन अगले दो-तीन महीनों में लक्ष्य को बढ़ाने और पूरे गांव की सड़कों को बनाने की उम्मीद जताई जा रही है। प्रधान प्रतिनिधि अशर्फी लाल और रोजगार सेवक बंसी धर ने जानकारी दी कि धीरे-धीरे गांव की सभी सड़कें बन जाएंगी।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में शीतलहर से बचाव के लिए जलाए गए अलाव:अध्यक्ष के निर्देश पर नगर पालिका ने प्रमुख स्थानों पर की व्यवस्था
Advertisement