प्रधान जी के दावे-वादे: बलाहा ब्लॉक की गुरघुट्टा पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Balha(Bahraich) News

6
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता बहराइच जिले के बलाहा ब्लॉक की गुरघुट्टा पंचायत के प्रधान प्रधान संगीता से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। गुरुघुट्टा की प्रधान संगीता बोल रही हूं। हमने 1000 मीटर नाली बनवाई है और शौचालय भी बनवाए हैं। लगभग 500 आवास हमारे यहाँ आए हैं, जिनमें विकलांगों, विधवाओं और मुख्यमंत्री आवास से संबंधित कार्य हुए हैं। हाट बाजार बनवाया है, राशन वितरण केंद्र भी बनवाया है, उपवन पार्क भी है। विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन और विकलांग पेंशन भी उपलब्ध हैं। यदि हमें आगे अवसर मिला। हमारे यहां पाँच विद्यालय हैं, जिनमें एक जूनियर हाई स्कूल, एक बालिका इंटर कॉलेज और चार प्राथमिक विद्यालय हैं। नाली और इंटरलॉकिंग का काम कराया गया है, पानी की टंकी का निर्माण हुआ है और विकलांगों के लिए शौचालय बनवाए गए हैं। यह सब बनवाने से लोग बहुत खुश हैं। वे इस बात से बहुत प्रसन्न हैं कि बहुत काम हुआ है और वे चाहते हैं कि हम फिर से प्रधान बनें। हमारी ग्राम सभा बहुत बड़ी है, और बहुत से नाले, खड़ंजे आदि भी बनवाए गए हैं।यदि क्षेत्र की जनता ने दुबारा प्रधान चुना तो शेष कार्य पूरा करूंगी।
यहां भी पढ़े:  गैस सिलेंडर से भरा टेम्पो पलटा:इकौना के कबीर नगर में बड़ा हादसा टला
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement