बस्ती-बांसी मार्ग पर एक सरकारी बस में यात्रियों की जान उस समय खतरे में पड़ गई, जब ड्राइवर ने कथित तौर पर शराब के नशे में बस चलाई। बस दो बार दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची। घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह घटना पुरानी बस्ती क्षेत्र में हुई। बस पहली बार हरदिया चौराहे पर अनियंत्रित हुई, लेकिन कोई दुर्घटना नहीं हुई। कुछ देर बाद, मनोरी चौराहे से पहले ओवरब्रिज के पास भी बस एक और हादसे का शिकार होने से बच गई। यात्रियों ने ड्राइवर को रोकने के लिए लगातार प्रयास किए, जिसके बाद बस रुकी। बस रुकते ही ड्राइवर यात्रियों को सड़क पर छोड़कर मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद कंडक्टर ने यात्रियों को उनके किराए के पैसे वापस किए। घटना की सूचना मिलने पर 112 नंबर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी जयदीप दुबे ने मौके पर पहुंचकर बताया कि इस मामले में गाड़ी मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।









































