प्रधान जी के दावे-वादे:खेसरहा ब्लॉक की अर्जी पंचायत के प्रधान से खास बातचीत

9
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता सिद्धार्थनगर जिले के खेसरहा ब्लॉक की अर्जी पंचायत के प्रधान देवराज शुक्ल से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। हम देवराज शुक्ल ग्राम पंचायत अर्जी के प्रधान हैं। हमारी ग्राम पंचायत में तीन गाँव हैं: एक ग्राम देवगह, एक अर्जी और एक भरसर है। तीनों गाँवों में करीब-करीब संतोषजनक रूप से नाली, सड़क, इंटरलॉकिंग जैसे सभी कार्य हुए हैं। अन्नपूर्णा भवन भी बहुत अच्छी तरह से बन गया है। पानी की टंकी भी बन गई है। और जो भी सरकारी योजनाएँ थीं, वे सभी पूरी हो गई हैं। काम में कोई लापरवाही नहीं हुई है। कार्य संतोषजनक है और जनता भी इसे संतोषजनक ढंग से देख रही है। बाकी बचे हुए सभी कार्य भविष्य में पूरे किए जाएंगे।
यहां भी पढ़े:  मुंडेरवा सीएचसी में मासिक कार्यों की समीक्षा बैठक:प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने की अध्यक्षता
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement