श्रावस्ती में नाली-खड़ंजा क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों को परेशानी:प्रशासन से कार्रवाई की मांग, कई महीनों से सफाई नहीं

9
Advertisement

श्रावस्ती जिले के इकौना विकासखंड अंतर्गत रामपुर कटेल ग्राम सभा के बेली पुरवा में नाली और खड़ंजा कई महीनों से क्षतिग्रस्त पड़े हैं। इससे स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने अब जिलाधिकारी से उचित कार्रवाई की मांग की है। यह समस्या विशेष रूप से काली प्रसाद के घर से जगत राम प्रधान के घर तक फैली हुई है। नालियों की नियमित सफाई न होने के कारण पानी जमा हो रहा है, जिससे गंदगी और बदबू फैल रही है। खड़ंजा भी टूट-फूट गया है, जिससे पैदल चलना मुश्किल हो गया है। स्थानीय निवासी काली प्रसाद, किशोर कुमार निषाद और पतिराम छोटकू पासवान सहित कई ग्रामीणों ने इस संबंध में ग्राम प्रधान इनामदार उर्फ तालिब अली को अवगत कराया था। प्रधान ने उन्हें आश्वासन दिया था कि दो-चार दिनों में सफाईकर्मी को बुलाकर नाली की सफाई करवा दी जाएगी। हालांकि, कई दिन बीत जाने के बाद भी न तो सफाईकर्मी ने ध्यान दिया और न ही ग्राम प्रधान ने इस मामले में कोई कार्रवाई की। ग्रामीणों की शिकायत अनसुनी रह गई। इसके बाद, स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी समस्या को लेकर श्रावस्ती जिलाधिकारी अश्वनी कुमार पांडे को एक प्रार्थना पत्र सौंपा। उन्होंने पत्र में अपनी पूरी समस्या बताते हुए जिलाधिकारी से इस पर तत्काल ध्यान देने और उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

यहां भी पढ़े:  नानपारा में रोडवेजकर्मियों ने पारिश्रमिक बढ़ाने की मांग की: RM को ज्ञापन सौंपा, दर असमानता पर जताई नाराजगी - Nanpara News
Advertisement