बलरामपुर पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड का निरीक्षण:फिटनेस के लिए दौड़, ड्रिल; यूपी 112 वाहनों की भी जांच

8
Advertisement

बलरामपुर जिले में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखने के लिए दौड़ लगवाई गई। परेड में एकरूपता और अनुशासन बनाए रखने के उद्देश्य से टोलीवार ड्रिल भी कराई गई। निरीक्षण के दौरान, अपर पुलिस अधीक्षक ने यूपी 112 के वाहनों की भी जांच की। उन्होंने दंगा नियंत्रण उपकरण, फर्स्ट एड बॉक्स और अन्य आवश्यक उपकरणों का मुआयना किया। यूपी 112 के सुरक्षाकर्मियों को ड्यूटी के दौरान रिस्पांस टाइम को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। इसके बाद, महोदय ने पुलिस लाइन परिसर का भ्रमण किया। उन्होंने स्टोर रूम, क्वार्टर गार्ड, जीडी कार्यालय, कैंटीन, परिवहन शाखा, आदर्श आरक्षी बैरक और आवासीय परिसर का निरीक्षण किया। पुलिस भोजनालय में भोजन की गुणवत्ता और मेस की साफ-सफाई भी जांची गई। अपर पुलिस अधीक्षक ने आरक्षी बैरक और पुलिस लाइन आवास के आसपास साफ-सफाई और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस आवासीय परिसर, बैरक और रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।
यहां भी पढ़े:  प्रधान जी के दावे-वादे: रिसिया ब्लॉक की बरेहरा पंचायत के प्रधान से खास बातचीत - Risia(Bahraich) News
Advertisement