प्रधान जी के दावे-वादे:रामनगर ब्लॉक की नउवागांव पंचायत के प्रधान से खास बातचीत

8
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता बस्ती जिले के रामनगर ब्लॉक की नउवागांव पंचायत के प्रधान राम सुरेश चौधरी से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं रामसुरेश चौधरी, बस्ती जिले का रामनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत नउवागांव का प्रधान हूँ। सरकार द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुँचाया गया, जैसे कि पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, नाली, खड़ंजा, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, सोलर लाइट। सभी योजनाओं का लोगों को लाभ दिया गया। जनता द्वारा अगर दोबारा मौका मिला तो जो अधूरा कार्य हो, वह पूरा किया जाएगा। दैनिक भास्कर का यह बहुत अच्छा पहल है जो लोगों तक हमारा विकास कार्य का संदेश पहुँचाया जाता है। दैनिक भास्कर हम भी देखते हैं आप लोग भी देखते रहिए डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में तीन दिन से गायब युवक का सुराग नहीं:जंगल में बाइक-स्वेटर मिली, दुकान से लौटते समय लापता हुआ था
Advertisement