प्रधान जी के दावे-वादे: सिसवा ब्लॉक की लक्ष्मीपुर एकडंगा पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Siswa(Maharajganj) News

4
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता महराजगंज जिले के सिसवा ब्लॉक की लक्ष्मीपुर एकडंगा पंचायत के प्रधान अमेरिका प्रसाद से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं अमेरिका प्रसाद सिसवा विकास खंड का ग्रामसभा लक्ष्मीपुर एकडंगा का ग्राम प्रधान हूँ। मैंने विगत चार वर्षों में अपने ग्राम सभा का काफी विकास किया है। गाँव में सभी विद्यालयों का कायाकल्प कराया है। सभी विद्यालयों का बाउंड्रीवाल कराया है। पंचायत भवन का आधुनिकीकरण काम करा रहा हूँ। मेरे द्वारा मेरे ग्राम सभा में खेल मैदान का भी निर्माण कराया गया है। अमृत सरोवर का भी काम चल रहा है और एक पीआईबी गेट मेरे द्वारा बनवाया जा रहा है और गाँव में सभी गलियों में सीसी रोड का निर्माण मेरे द्वारा कराया गया है। जल निकासी के लिए गाँव में हर गली में नाली और सीसी रोड बनवाने का मेरे द्वारा काम किया गया है। साथ ही ग्रामसभा में विवाह भवन भी बनने जा रहा है। मेरे द्वारा काफी विकास किया गया है और कुछ काम अगर बचा हुआ है, कुछ त्रुटि हुई है तो मेरा प्रयास है कि मैं उसे अपने कार्यकाल में ही पूरा करूँ। जो कार्य बच जा रहे हैं तो अगर जनता ने फिर से मुझे अवसर दिया तो इससे बेहतर विकास कार्य करने का प्रयास करूंगा। विकास का कार्य हमेशा चलता रहेगा। यह कार्य कभी खत्म होने वाला नहीं है। जब तक यह सृष्टि है, विकास निरंतर चलता रहेगा। मैं दैनिक भास्कर के इस इस चैनल को धन्यवाद देता हूँ।
यहां भी पढ़े:  कपिलवस्तु में ट्यूबवेल का उद्घाटन:विधायक और अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया, नगर पंचायत रीऑर्गेनाइजेशन वाटर सप्लाई स्कीम के अंतर्गत हुआ
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement