बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में रैली:तुलसीपुर में विश्व हिंदू महासंघ ने पुतला दहन कर विरोध जताया

5
Advertisement

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे हमलों और हत्याओं के विरोध में शुक्रवार को तुलसीपुर नगर में विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एक रैली निकाली। संगठन के जिला अध्यक्ष विजय सिंह के नेतृत्व में निकाली गई इस रैली में बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी की गई और हनुमानगढ़ी तिराहे पर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। यह विरोध रैली तुलसीपुर नगर के मिल चौराहे से शुरू हुई। यह हनुमानगढ़ी तिराहा, नई बाजार चौक और कलश चौराहा होते हुए तहसील मोड़ तक निकलेगी। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में केसरिया ध्वज लिए हुए “हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो” और “बांग्लादेश सरकार मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाए। जिला अध्यक्ष विजय सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय को लगातार निशाना बनाया जा रहा है, जो मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन है। उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेश सरकार इन घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई करने में विफल रही है। विजय सिंह ने भारत सरकार से मांग की कि वह कूटनीतिक स्तर पर बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाए। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी हिंदुओं की सुरक्षा का मुद्दा मजबूती से उठाने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार को बांग्लादेश से हिंदू नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने का स्पष्ट आश्वासन लेना चाहिए। रैली में शामिल कार्यकर्ताओं ने भारत के प्रधानमंत्री से भी इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विजय सिंह के साथ मिथिलेश गिरी, जीवन लाल गुप्ता, जय सिंह, मोहित मोदनवाल, विक्की और बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
यहां भी पढ़े:  नवाबगंज क्षेत्र में अचानक बदला मौसम: ठंड से बचने के लिए लोग अलाव जला रहे, सड़कों पर आवागमन प्रभावित - Sorahiya(Nanpara) News
Advertisement