ग्राम पंचायत अधिकारी लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा ने की गौ सेवा: जैसवारा गौशाला में किया गुड़, चना और केले का वितरण – Sohriyawan(Payagpur) News

3
Advertisement

ग्राम पंचायत जैसवारा की गौशाला में ग्राम पंचायत अधिकारी लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा द्वारा गौ सेवा की। इस दौरान निराश्रित पशुओं को गुड़, चना और केले जैसे पौष्टिक आहार वितरित किया।यह पहल भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के अंतर्गत की गई। इसका मुख्य उद्देश्य बेसहारा और निराश्रित गौवंश को उचित पोषण और देखभाल प्रदान करना है।अधिकारी विश्वकर्मा व्यक्तिगत रूप से इस कार्य में संलग्न हैं, ताकि गौशाला में रह रहे पशुओं को नियमित रूप से भोजन मिल सके और उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा सके।
यहां भी पढ़े:  महसी में दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्त: कूटरचित अंकपत्रों के मामले में बाल विकास विभाग की कार्रवाई - Mahsi News
Advertisement