प्रधान जी के दावे-वादे:खेसरहा ब्लॉक की टिकुइया पंचायत के प्रधान से खास बातचीत

1
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता सिद्धार्थनगर जिले के खेसरहा ब्लॉक की टिकुइया पंचायत के प्रधान प्रधान प्रतिनिधि महेश जी से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। ग्राम पंचायत टिकुनिया के साफ-सफाई का काम चारों गांव में हुआ है। और जो भी काम रह गया है, वह नेक्स्ट ईयर में किया जाएगा हमारे यहां योजना जो है, इस समय नरेगा बदल गया है, जी राम जी, नया योजना जो है, सरकार लॉन्च की है। उसी का प्रचार-प्रसार अभी चल रहा है और इस समय नरेगा का काम चालू होने वालाहै , अभी हमारे यहां जो है, नाला खुदाई का कार्य है, वह अभी पेंडिंग में है। और गांव के विकास में नाली बची है, जो बहुत आगे जर्जर अवस्था में है। लोगों से भी बात के कारण अभी नहीं बन पाया है, यही दो-चार काम रह गए हैं और सब काम हमारे यहां पूरा हो गया है।
यहां भी पढ़े:  परवानी गौड़ी में जमीनी विवाद: डंडे से पीटकर व्यक्ति को किया घायल, केस दर्ज - Mihinpurwa(Bahraich) News
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement