श्रावस्ती के इकौना में बाइक दुर्घटना, 3 घायल:NH-730 पर कोहरे के कारण पुलिया से टकराई बाइक

5
Advertisement

श्रावस्ती जनपद में गुरुवार रात एक सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। इकौना थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 730 पर मुर्गी फॉर्म के पास कोहरे के कारण एक बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। घायलों की पहचान इकौना थाना क्षेत्र के सौरुपुर निवासी पवन पांडेय, गोविंदपुर निवासी धर्म शुक्ला और गिलौला थाना क्षेत्र के हडिला निवासी नवल किशोर के रूप में हुई है। ये तीनों लोग बाइक से अपने घर जा रहे थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल इकौना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद, चिकित्सकों ने तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया है।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत:घने कोहरे के कारण अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
Advertisement