प्रधान जी के दावे-वादे:गैंडास बुजुर्ग ब्लॉक की बंजेरिया पंचायत के प्रधान से खास बातचीत

7
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता बलरामपुर जिले के गैंडास बुजुर्ग ब्लॉक की बंजेरिया पंचायत के प्रधान अमित मिश्रा प्रधान प्रतिनिधि से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। आप सभी क्षेत्र वासियों को मेरा सादर प्रणाम। मैं अमित मिश्रा, प्रधान प्रतिनिधि बंजरिया। इससे पहले मेरे बाबा जी भी प्रधान थे, स्वर्गीय श्री केशव प्रसाद मिश्रा जी। मैंने लगभग 30 से 35 वर्षों से लंबित पड़े मामलों का समाधान करवाया। मैंने जनता की समस्याओं का समाधान किया और जो कार्य आवश्यक लगे, उन्हें भी पूर्ण करवाया। बंजरिया खास में नाली इंटरलॉकिंग का काम किया। नौडिहवा में नाली इंटरलॉकिंग काम किया। पंडित डीह गाँव में इंटरलॉकिंग खडंजे का काम किया। चक्करवा में खडंजा इंटरलॉकिंग का काम किया। भरवनडीह में नाली का काम किया। लक्ष्मणपुर में नाली इंटरलॉकिंग का काम किया। हड़िहवा में इंटरलॉकिंग का काम किया। तेलिवनडीह में नाली इंटरलॉकिंग का काम किया। नौवा गाँव में खडंजा इंटरलॉकिंग का काम किया। बड़की दुलहिया में इंटरलॉकिंग नाली का काम किया। कुछ कार्य, जैसे बड़की दुलहिया, नौडिहवा और लक्ष्मणपुर में, अभी भी प्रगति पर हैं। बंजरिया खास में भी कुछ कार्य शेष हैं, जिन्हें मैं शीघ्र ही पूरा करवाऊँगा। माननीय विधायक जी द्वारा बीस सोलर लाइट प्रदान की गईं, जिन्हें मैंने ग्राम सभा के प्रमुख स्थानों पर स्थापित करवाया। माननीय ब्लॉक प्रमुख जी द्वारा दो हाई मास्ट लाइट भी उपलब्ध कराई गईं। जो बंजरिया व दुलहिया मंदिर पर लगवाया गया है। चौराहों और सार्वजनिक बैठकों के स्थानों पर मैं आरसीसी बेंच भी लगवा रहा हूँ। वर्तमान में कुछ कार्य प्रगति पर हैं और जो शेष कार्य बचे हुए हैं, यदि जनता मुझे पुनः अपना आशीर्वाद देती है, तो मैं उन सभी कार्यों को भी अवश्य पूरा करवाऊँगा। धन्यवाद।
यहां भी पढ़े:  महाराजगंज में राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार वाहन रवाना: सफल आयोजन और व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए पहल - Rudhauli Bhawchak(Maharajganj sadar) News
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement