कौमी एकता मुशायरा व कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन:गिलौला के कमलाभारी गांव में गूंजे काव्य स्वर

6
Advertisement

श्रावस्ती जिले के गिलौला ब्लॉक अंतर्गत खड़ैला के मजरा कमलाभारी गांव में कौमी एकता मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन अकरम खान ने किया, जिसमें क्षेत्र के प्रसिद्ध कवियों, शायरों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि श्रवण की द्विवेदी थे। महेश मिश्र ‘मानव’ और प्रमोद वर्मा ‘साधक’ ने मंच संचालन किया। कवियों ने अपनी रचनाओं के जरिए भाईचारे, सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया, जिसकी श्रोताओं ने सराहना की। इस अवसर पर बृजेश कुमार शर्मा, मनोज कुमार यादव, पप्पू यादव, उमेश शर्मा, विजय कुमार गुप्ता, वसीम सिद्दीकी, अन्नू सिंह, कुबेर पंडित, विकी मिश्र सहित क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। स्थानीय कवियों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम के समापन पर आयोजक अकरम खान ने सभी अतिथियों, कवियों और उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सौहार्द और आपसी भाईचारे को मजबूत करते हैं। यह कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

यहां भी पढ़े:  लेहड़ा दुर्गा माता मंदिर में भक्तों की भीड़: कड़ाके की ठंड के बावजूद मंगलवार को उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब - Pharenda News
Advertisement