पिपरिया गांव में गुरुवार को एक मादा तेंदुआ अपने दो शावकों के साथ दिखाई दी, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुआ ने गन्ने के खेत में चर रही एक बकरी का शिकार किया। यह घटना गुरुवार शाम करीब चार बजे नहर के पश्चिमी छोर पर स्थित गयासुद्दीन के खेत में हुई। ग्रामीणों के अनुसार, आठ दिन पहले भी इसी तेंदुए ने एक और बकरी का शिकार किया था। तेंदुआ दिखने की खबर फैलते ही ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वन विभाग को सूचना दी गई। शुक्रवार को वन विभाग की टीम ने दूसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी रखा। खेतों और आसपास के इलाकों में तेंदुआ और उसके शावकों की तलाश की गई, लेकिन उनकी लोकेशन का पता नहीं चल सका। वन विभाग ने ग्रामीणों से खेतों में काम करते समय सावधानी बरतने और यदि तेंदुआ फिर से दिखाई दे तो तुरंत विभाग को सूचित करने की अपील की है। सर्च ऑपरेशन के दौरान वन विभाग के डिप्टी रेंजर अभिषेक कुमार सिंह, वन दरोगा आशीष कुमार सिंह और वाचर नरेश, सुक्खू, संजय मौजूद रहे।
पिपरिया में तेंदुआ अपने शावकों के साथ दिखी: वन विभाग का सर्च ऑपरेशन दूसरे दिन भी जारी – Thuthibari(Nichlaul) News
पिपरिया गांव में गुरुवार को एक मादा तेंदुआ अपने दो शावकों के साथ दिखाई दी, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुआ ने गन्ने के खेत में चर रही एक बकरी का शिकार किया। यह घटना गुरुवार शाम करीब चार बजे नहर के पश्चिमी छोर पर स्थित गयासुद्दीन के खेत में हुई। ग्रामीणों के अनुसार, आठ दिन पहले भी इसी तेंदुए ने एक और बकरी का शिकार किया था। तेंदुआ दिखने की खबर फैलते ही ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वन विभाग को सूचना दी गई। शुक्रवार को वन विभाग की टीम ने दूसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी रखा। खेतों और आसपास के इलाकों में तेंदुआ और उसके शावकों की तलाश की गई, लेकिन उनकी लोकेशन का पता नहीं चल सका। वन विभाग ने ग्रामीणों से खेतों में काम करते समय सावधानी बरतने और यदि तेंदुआ फिर से दिखाई दे तो तुरंत विभाग को सूचित करने की अपील की है। सर्च ऑपरेशन के दौरान वन विभाग के डिप्टी रेंजर अभिषेक कुमार सिंह, वन दरोगा आशीष कुमार सिंह और वाचर नरेश, सुक्खू, संजय मौजूद रहे।









































