प्रधान जी के दावे-वादे:तुलसीपुर ब्लॉक की भंगहा कलां पंचायत के प्रधान से खास बातचीत

3
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता तुलसीपुर जिले के तुलसीपुर ब्लॉक की भंगहा कलां पंचायत के प्रधान ग्राम प्रधान रोजन खान से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं भंगहा कला का प्रधान हूँ। भंगहा कला में मुझे नौ महीने का कार्यकाल मिला है। इसमें पंचायत भवन का काम हुआ है, आँगनवाड़ी का काम हुआ है, पुल का काम हुआ है। नाली, खड़ंजे और नल का काम हुआ है, तथा मंदिर का काम भी हुआ है, जिसकी लागत दस-ग्यारह लाख है। पुलिस चौकी का काम हुआ है। स्वास्थ्य केंद्र का काम हुआ है। यदि हमें दोबारा अवसर मिला, तो और भी कार्य किए जाएँगे। गौशाला की भी देखभाल की जा रही है।
यहां भी पढ़े:  नौतनवॉ में अटेवा ने डॉ. रामाशीष सिंह को दी श्रद्धांजलि: पुरानी पेंशन बहाली के लिए शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देंगे - Nautanwa News
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement