बस्ती जिले के कप्तानगंज विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रानीपुर में ‘गांव की समस्या-गांव में समाधान’ के उद्देश्य से एक ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं, जिस पर अधिकारियों ने कई मुद्दों का मौके पर ही समाधान करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में डीसी मनरेगा संजय शर्मा, खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) चंद्रभान उपाध्याय, एडीओ आईएसबी, एडीओ समाज कल्याण, एडीओ पंचायत शुशील कुमार सहित ब्लॉक के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने मनरेगा कार्यों, आवास, शौचालय, वृद्धावस्था पेंशन, स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था और सड़क-नाली निर्माण जैसे प्रमुख मुद्दों पर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। यह चौपाल ग्राम प्रधान शकुंतला देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। ग्राम प्रधान ने गांव में विकास कार्यों को प्राथमिकता देने और हर जरूरतमंद तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की प्रतिबद्धता दोहराई। ग्रामीणों ने मुख्य रूप से पीने के पानी की समस्या, आवागमन की दिक्कतें, नाली निर्माण, आवास आवंटन और रोजगार से जुड़ी अपनी शिकायतें प्रस्तुत कीं। इन समस्याओं पर अधिकारियों द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। गांव के विकास और जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए आयोजित यह ग्राम चौपाल सरकारी योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।
Home उत्तर प्रदेश बस्ती के रानीपुर में लगी ग्राम चौपाल:अधिकारियों ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं,...









































