शोहरतगढ़ में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन:सांसद जगदम्बिका पाल ने किया उद्घाटन, सैकड़ों मरीजों की हुई जांच

9
Advertisement

शोहरतगढ़ नगर पंचायत के राजस्थान अतिथि भवन में शुक्रवार को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर नेपाल के प्रसिद्ध छद काले बाबू नारायणी नेत्र अस्पताल के सहयोग से लगाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने अपनी आँखों की जाँच कराई। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद जगदम्बिका पाल और विशिष्ट अतिथि नेपाल के सांसद अभिषेक प्रताप शाह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर दोनों जनप्रतिनिधियों ने ऐसे स्वास्थ्य शिविरों को सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि समय पर आँखों की जाँच से गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है और लोगों का जीवन स्तर बेहतर होता है। नारायणी नेत्र अस्पताल की कुशल डॉक्टरों और अनुभवी तकनीशियनों की टीम ने मरीजों की आँखों की गहन जाँच की। इसमें दृष्टि परीक्षण, मोतियाबिंद, आंखों में संक्रमण, कमजोरी और अन्य नेत्र रोगों की पहचान शामिल थी। कई मरीजों को निःशुल्क दवाइयाँ दी गईं, जबकि गंभीर रोगियों को आगे के उपचार के लिए अस्पताल रेफर किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष उमा अग्रवाल ने कहा कि नगर क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना नगर पंचायत की प्राथमिकता है। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित करने का आश्वासन दिया। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने आयोजन में सहयोग के लिए चिकित्सकों और संस्था का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एसडीएम विवेकानन्द मिश्र, भाजपा मंडल अध्यक्ष शिव शक्ति शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। अधिकारियों ने शिविर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और इसे एक सफल आयोजन बताया। शिविर में पहुंचे लोगों ने निःशुल्क जांच और परामर्श मिलने पर संतोष व्यक्त किया।
यहां भी पढ़े:  स्वास्थ्य शिविर में 118 बच्चों की हुई जांच:वीरपुर एहतमाली में तंबाकू के दुष्प्रभावों पर भी किया गया जागरूक
Advertisement