श्रावस्ती में सड़क हादसे में युवक की मौत:अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, पुलिस जांच जारी

4
Advertisement

श्रावस्ती जिले के सोनवा थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक राजदरशथ की मौत हो गई। यह घटना गुरुवार देर शाम उस समय हुई जब वह लक्ष्मन नगर से लौट रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चन्दरखा बुजुर्ग निवासी राजदरशथ बुधवार को अपने नाना के घर बरदेहरा गांव गया था। गुरुवार देर शाम लक्ष्मन नगर से वापस आते समय रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल राजदरशथ को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में शोक छा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती पुलिस ने 12 घंटे में 8 आरोपी गिरफ्तार किए:विशेष अभियान के तहत जमुनहा ब्लॉक के दो थाना क्षेत्रों में कार्रवाई
Advertisement