दिग्विजय नाथ इंटरमीडिएट कॉलेज, चौक बाजार, महराजगंज में वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों को गुरु गोबिंद सिंह के दो सबसे छोटे बेटों, साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह के बलिदान की याद दिलाई गई। प्रवक्ता डॉ. राकेश कुमार तिवारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि 26 दिसंबर को साहिबजादा जोरावर सिंह (9 वर्ष) और साहिबजादा फतेह सिंह (7 वर्ष) की अदम्य वीरता, साहस और बलिदान को याद किया जाता है। उन्होंने 1705 में मुगल शासकों के अत्याचार के आगे धर्म और सच्चाई के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था, उन्हें दीवार में जिंदा चुनवा दिया गया था। डॉ. तिवारी ने छात्रों को इन वीर शहीदों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। शासन के निर्देशानुसार, भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में वीर बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 200 छात्रों को दिखाया गया। इस प्रसारण से छात्रों में साहस, शौर्य और प्रेरणा का संचार हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता लेफ्टिनेंट शेषनाथ, प्रमोद कुमार सिंह, बलवीर सिंह, राम सुखी यादव, शैलेश कुमार वर्मा, अखिलेश कुमार मिश्र, विवेकानंद त्रिपाठी और पूनम सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
चौक बाजार में वीर बाल दिवस मनाया: निजी कॉलेज में साहिबजादों का बलिदान याद किया; छात्रों को लाइव प्रसारण भी दिखाया – Darahata(Nichlaul) News
दिग्विजय नाथ इंटरमीडिएट कॉलेज, चौक बाजार, महराजगंज में वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों को गुरु गोबिंद सिंह के दो सबसे छोटे बेटों, साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह के बलिदान की याद दिलाई गई। प्रवक्ता डॉ. राकेश कुमार तिवारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि 26 दिसंबर को साहिबजादा जोरावर सिंह (9 वर्ष) और साहिबजादा फतेह सिंह (7 वर्ष) की अदम्य वीरता, साहस और बलिदान को याद किया जाता है। उन्होंने 1705 में मुगल शासकों के अत्याचार के आगे धर्म और सच्चाई के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था, उन्हें दीवार में जिंदा चुनवा दिया गया था। डॉ. तिवारी ने छात्रों को इन वीर शहीदों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। शासन के निर्देशानुसार, भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में वीर बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 200 छात्रों को दिखाया गया। इस प्रसारण से छात्रों में साहस, शौर्य और प्रेरणा का संचार हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता लेफ्टिनेंट शेषनाथ, प्रमोद कुमार सिंह, बलवीर सिंह, राम सुखी यादव, शैलेश कुमार वर्मा, अखिलेश कुमार मिश्र, विवेकानंद त्रिपाठी और पूनम सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।












