दैनिक भास्कर संवाददाता कैसरगंज जिले के कैसरगंज ब्लॉक की गोदहिया नं. 1 से 4 पंचायत के प्रधान कर्मचंद यादव से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। प्रधान प्रतिनिधि गोडहिया नंबर एक, कर्मचंद यादव। मैंने इस बार अपनी ग्राम पंचायत में बहुत सारे काम कराए हैं, जैसे खड़ंजा और इंटरलॉकिंग। लगभग 150 के आस-पास सोलर स्ट्रीट लाइटें भी लगवाई हैं। सोखता, नाली, खड़ंजा और इंटरलॉकिंग जैसे कार्य कराए गए हैं। स्कूल में भी इंटरलॉकिंग का कार्य किया गया है। बहुत से कार्य हैं। एक कार्य डामर रोड से संतू के घर होते हुए जयप्रसाद के घर तक इंटरलॉकिंग का भी कराया गया है। और ऐसे बहुत सारे काम हैं जो हमने कराए हैं। अगर भविष्य 2026 में आगे जनता हमें दोबारा यह जिम्मेदारी देती है, तो हम और भी बहुत सारे काम करेंगे, जैसे स्टेडियम, ओपन जिम, और घाट बाजार का भी निर्माण कराने का हमारा प्रयास जारी है। अगर दोबारा जनता हम पर भरोसा जताती है, तो हम अवश्य कार्य कराएंगे। बहुत-बहुत धन्यवाद। में अपनी बात को जनता तक पहुंचाने का जो माध्यम दैनिक भास्कर डिजिटल ऐप बना उसका में बहुत धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
प्रधान जी के दावे-वादे: कैसरगंज ब्लॉक की गोदहिया नं. 1 से 4 पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Kaisarganj News
दैनिक भास्कर संवाददाता कैसरगंज जिले के कैसरगंज ब्लॉक की गोदहिया नं. 1 से 4 पंचायत के प्रधान कर्मचंद यादव से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। प्रधान प्रतिनिधि गोडहिया नंबर एक, कर्मचंद यादव। मैंने इस बार अपनी ग्राम पंचायत में बहुत सारे काम कराए हैं, जैसे खड़ंजा और इंटरलॉकिंग। लगभग 150 के आस-पास सोलर स्ट्रीट लाइटें भी लगवाई हैं। सोखता, नाली, खड़ंजा और इंटरलॉकिंग जैसे कार्य कराए गए हैं। स्कूल में भी इंटरलॉकिंग का कार्य किया गया है। बहुत से कार्य हैं। एक कार्य डामर रोड से संतू के घर होते हुए जयप्रसाद के घर तक इंटरलॉकिंग का भी कराया गया है। और ऐसे बहुत सारे काम हैं जो हमने कराए हैं। अगर भविष्य 2026 में आगे जनता हमें दोबारा यह जिम्मेदारी देती है, तो हम और भी बहुत सारे काम करेंगे, जैसे स्टेडियम, ओपन जिम, और घाट बाजार का भी निर्माण कराने का हमारा प्रयास जारी है। अगर दोबारा जनता हम पर भरोसा जताती है, तो हम अवश्य कार्य कराएंगे। बहुत-बहुत धन्यवाद। में अपनी बात को जनता तक पहुंचाने का जो माध्यम दैनिक भास्कर डिजिटल ऐप बना उसका में बहुत धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं





































