विशेश्वरगंज थाने का एडिशनल एसपी ने औचक निरीक्षण किया: कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने और जन शिकायतों के निस्तारण पर दिए निर्देश – Visheshwarganj(Bahraich) News

3
Advertisement

बहराइच के विशेश्वरगंज में एडिशनल पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने शुक्रवार को थाना विशेश्वरगंज का औचक निरीक्षण किया। थाने पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। निरीक्षण के दौरान एडिशनल एसपी ने थाना परिसर, कार्यालय, मालखाना, हवालात, सीसीटीएनएस कक्ष और अभिलेखों की जांच की। उन्होंने साफ-सफाई की स्थिति का भी जायजा लिया।इसके अतिरिक्त, उन्होंने लंबित विवेचनाओं, अपराध रजिस्टर, बीट व्यवस्था और जन शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की।एडिशनल एसपी ने थाना प्रभारी राजकुमार पाण्डे को कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने जन शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने और महिला संबंधी मामलों में विशेष संवेदनशीलता बरतने पर जोर दिया।अशोक कुमार सिंह ने रात्रि गश्त को और प्रभावी बनाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।निरीक्षण में पाई गई कमियों को शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया गया। एडिशनल एसपी ने पुलिसकर्मियों से अनुशासन और जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आह्वान किया।इस दौरान थाना प्रभारी सहित सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  सरकारी जमीन पर बन रहा अवैध सीएनजी गोदाम:परसा हज्जाम में ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से की शिकायत, जल निकासी प्रभावित होने का आरोप
Advertisement