प्रधान जी के दावे-वादे: बृजमनगंज ब्लॉक की शाहाबाद पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Brijmanganj(Maharajganj) News

7
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता महराजगंज जिले के बृजमनगंज ब्लॉक की शाहाबाद पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि अरविंद कुमार से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं प्रधान प्रतिनिधि अरविंद कुमार,ग्राम सभा शाहबाद, विकास खंड बृजमनगंज, जनपद महाराजगंज से बोल रहा हूं। मैं आप सभी ग्राम वासियों का उपकार जीवन भर नहीं भूलूंगा। आपने मुझे अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए पांच साल दिया, जिसको मैंने अपने कार्यकाल में आरसीसी, इंटरलॉकिंग, कूप मरम्मत तथा प्रधानमंत्री आवास के तहत 109 आवास और 2 मुख्यमंत्री आवास, और ग्राम पंचायत भवन का कायाकल्प, आंगनवाड़ी का कायाकल्प, और गांव में इंटरलॉकिंग तथा आरसीसी और देवगढ़वा मंदिर के पूरे प्रांगण में इंटरलॉकिंग कार्य करवाया। आप लोगों ने जो कुछ भी कहा, उस पर मैं आपके सहयोग में तन,मन और धन से सदा आपके साथ खड़ा रहा। अभी भी कुछ कार्य ग्राम सभा में अधूरा रह गया जिसको पुनः जनता का आशीर्वाद मिला तो उसे पूर्ण करूंगा। दैनिक भास्कर गांव की खबरें प्रमुखता से प्रसारित कर रहा है, इसके लिए भास्कर समूह को धन्यवाद।
यहां भी पढ़े:  ग्वालियर ग्रैंड में बरम बाबा स्थान पर अखंड रामायण पाठ:रेहरा बाजार के जावरा भंवरा चौराहे पर हुआ आयोजन, कल भंडारा
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement