प्रधान जी के दावे-वादे:गिलौला ब्लॉक की डिकौली पंचायत के प्रधान से खास बातचीत

7
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता श्रावस्ती जिले के गिलौला ब्लॉक की डिकौली पंचायत के प्रधान पूजा गुप्ता से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं।

नमस्कार साथियों, आज हम अपनी बात रखने के लिए आपके बीच में आए हैं। यह श्रीमती पूजा गुप्ता जी हैं, ग्राम प्रधान दिकौली। आप लोगों ने इन्हें दो बार जिताया है। समय के अनुसार पाँच साल पूरे होने को हैं। इस पाँच साल में हमने जनता के बीच कुछ चुनावी वादे किए थे। लगभग 90% काम पूरा कर दिया गया है, 10% कार्य शेष हैं। जो विषय मैं आपके समक्ष रखना चाहता हूँ, वह इस प्रकार हैं। जब हम वर्ष 2021 में दूसरी बार चुनावी मैदान में गए थे, तब दिकौली गाँव की स्थिति बहुत खराब थी। कीचड़, जलभराव, गंदगी, अराजकता, गुंडागर्दी, दुराचार और व्यभिचार आदि से आहत होकर जनता ने हमारी अपील को सुना और श्रीमती पूजा गुप्ता को भव्य वोटों से ग्राम प्रधान बनाया था। चुनाव जीतने के पहले दिन से ही हमने गाँव को एक मॉडल गाँव बनाने का प्रयास किया। मित्रों, आप लोगों को पता है कि हमारा एक सपना था कि एक छत के नीचे सारी सुविधाएँ मिलें। हमने गौर किया कि ग्राम पंचायत में पंचायत भवन नहीं था। सभी कार्यक्रम विद्यालय में होते थे। सरकार की मंशा थी कि पंचायत भवन के लिए हमें कोई बजट नहीं मिला, लेकिन हमने प्रयास करके मुख्य सड़क के किनारे, अराजक तत्वों द्वारा अतिक्रमित भूमि को खाली कराकर, उस पर भव्य पंचायत भवन का निर्माण कराया।

यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर में एसएसबी की संयुक्त समन्वय बैठक:सीमा की सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा, सभी विभागों ने दिए सुझाव

डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं

Advertisement