बृजमनगंज में कृषि निवेश मेला आयोजित: 150 किसानों को रबी फसलों-सरकारी योजनाओं की जानकारी दी – Brijmanganj(Maharajganj) News

5
Advertisement

बृजमनगंज ब्लॉक परिसर में शुक्रवार को विकासखंड स्तरीय रबी कृषि निवेश मेला कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य कृषि सूचना तंत्र को सुदृढ़ करना और किसानों में जागरूकता बढ़ाना था। इस मेले में लगभग 150 किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ बीडीओ श्रीकांत शुक्ला, एडीओ पंचायत गुलाब पाठक, केवीके बसौली के वरिष्ठ वैज्ञानिक त्रिवेणी तिवारी, एडीओ एजी सच्चिदानंद कुमार, एडीओ आईएसबी सुधीर श्रीवास्तव, इफको ई-बाजार फरेंदा के रोहित सिंह और एएसए सुधांशु तिवारी सहित कृषि विभाग के कर्मचारी, ग्राम प्रधान और सभासद भी मौजूद थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को सम्मानित किया। इनमें सब्जी उत्पादन के लिए राजू, प्राकृतिक खेती के लिए गुलाब दत्त मिश्र, बहुफसली खेती के लिए सिराजुद्दीन और प्रगतिशील कृषक सिद्धेश्वर जी शामिल थे। प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने वाली किसान सखी साबित और संजू देवी को भी सम्मानित किया गया। केवीके के वरिष्ठ वैज्ञानिक त्रिवेणी तिवारी ने किसानों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने रबी फसलों की उन्नत किस्मों, बीज शोधन, कीट व रोग प्रबंधन (जैसे माहू और तेला), प्राकृतिक खेती, हरी खाद के महत्व और सिंचाई की आधुनिक विधियों पर प्रकाश डाला। कृषि से संबंधित सरकारी योजनाओं जैसे फार्मर रजिस्ट्री और एफपीओ की भूमिका की भी जानकारी साझा की गई। वैज्ञानिकों ने नैनो उर्वरकों, जैसे नैनो यूरिया और नैनो डीएपी, के उपयोग पर जोर दिया। उन्होंने गेहूं और गन्ना सेट को इनसे उपचारित करके बुवाई करने की सलाह दी। साथ ही, सागरिका दानेदार और नेचुरल पोटाश का प्रयोग करने को कहा, ताकि फसल को सभी पोषक तत्व मिलें और वह स्वस्थ व निरोग रहे। सागरिका दानेदार व तरल, जैव उर्वरक, डब्ल्यूएसएफ और नैनो उर्वरकों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
यहां भी पढ़े:  मिहींपुरवा में पहली बार पर्यटकों को जंगल देखने का अवसर: साल के जंगल में ले सकेंगे सफारी का आनंद - Mihinpurwa Motipur News
Advertisement