प्रधान जी के दावे-वादे: तेजवापुर ब्लॉक की मारौचा पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Tejwapur(Bahraich) News

6
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता बहराइच जिले के तेजवापुर ब्लॉक की मारौचा पंचायत के प्रधान अजय कुमार सिंह ग्राम प्रधान से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं अजय कुमार सिंह,ग्राम प्रधान मरौचा, विकास खंड तेजवापुर, थाना फखरपुर, तहसील कैसरगंज जनपद बहराइच मैं पहली बार अपनी ग्राम सभा की जनता के भरपूर समर्थन से ग्राम प्रधान चुना गया हूँ, मेरे कार्यकाल से पूर्व ग्राम पंचायत में कोई कार्य नही हुआ था। मरौचा की जनता ने मुझ पर भरोषा जताया तो मैंने सरकार द्वारा सभी संचालित योजनाओ का पात्र परिवारों के लोगों को लाभ दिलाने का काम किया, हमने 95 आवास दिए, इसके उपरांत 208 आवास हमारी ग्राम सभा मे सर्वे किये गए हैं जोकि सरकार द्वारा आवंटित होते ही उन सभी पात्र परिवारों को उपलब्ध करवा दिए जाएंगे, हमने लगभग 1200 मीटर नाली निर्माण का कार्य जिससे जलभराव की समस्या खत्म हुई। जबकि1000 मीटर लगभग RCC निर्माण का कराया है व ग्राम पंचायत के लगभग सभी मजरों में इंटरलॉकिंग का कार्य हमारे कार्यकाल में किया गया हैं ।जरूरतमंद परिवारों को करीब 300 शौचालय भी मेरे द्वारा आवंटित किए गए हैं ।अगर हमारी जनता हमे आगामी चुनाव में पुनः अवसर देती हैं और प्रधान चुनती हैं तो शेष बचे कार्यो को भी प्राथमिकता पूर्वक पूरा किया जाएगा जैसे विवाह घर आदि ।
यहां भी पढ़े:  सर्राकलां में घटिया सड़क की मरम्मत शुरू: दैनिक भास्कर डिजिटल की खबर के बाद प्रशासन ने लिया संज्ञान - Mihinpurwa(Bahraich) News
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement