बस्ती में 76 लीटर कच्ची शराब बरामद:बाघानाला के पास आबकारी टीम ने आटो सहित पकड़ा, मुकदमा दर्ज

7
Advertisement

छावनी थाना क्षेत्र के बाघानाला के पास शुक्रवार को आबकारी विभाग की टीम ने एक आटो से 76 लीटर कच्ची शराब बरामद की। यह शराब तीन प्लास्टिक बोरियों में छिपाकर ले जाई जा रही थी। टीम ने आटो चालक को हिरासत में ले लिया है। आबकारी विभाग की टीम बाघानाला के करीब निगरानी कर रही थी। इसी दौरान उन्हें छावनी की ओर से एक बिना नंबर प्लेट का थ्री-व्हीलर बाघानाला गांव की ओर जाता दिखा। संदेह होने पर टीम ने वाहन को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान टैक्सी की पिछली सीट के नीचे खाली हिस्से में तीन प्लास्टिक की बोरियों में भरी कच्ची शराब के पाउच मिले। टीम ने तत्काल चालक सहित आटो को हिरासत में लेकर विक्रमजोत चौकी पर पहुंचाया। वहां आबकारी निरीक्षक अंगद गौड़ और चौकी प्रभारी शशि शेखर सिंह ने चालक से गहन पूछताछ की। आबकारी निरीक्षक अंगद गौड़ ने बताया कि टैक्सी चालक की पहचान चंद्रपलिया निवासी उमेश पुत्र रामबदन के रूप में हुई है। उमेश ने पूछताछ में बताया कि वह प्रकाश निषाद नामक व्यक्ति की शराब चंद्रपलिया गांव से बाघानाला गांव ले जा रहा था। टैक्सी से आधा लीटर और दो सौ ग्राम की अलग-अलग प्लास्टिक थैलियों में भरी लगभग 76 लीटर कच्ची मिलावटी शराब बरामद हुई है। बिना नंबर प्लेट वाले थ्री-व्हीलर को जब्त कर वाहन मालिक सहित अन्य अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में कड़ाके की ठंड, घना कोहरा जारी:सड़कों पर दृश्यता कम होने से बढ़ी लोगों की परेशानी
Advertisement