इकौना में सांडों की लड़ाई:मुख्य मार्ग पर घंटों जाम, राहगीर व वाहन चालक परेशान

5
Advertisement

श्रावस्ती जिले के इकौना कस्बे में दो सांडों की लड़ाई के कारण मुख्य मार्ग पर घंटों जाम लग गया। इस घटना से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सांड काफी देर तक एक-दूसरे पर हमला करते रहे, जिससे राहगीर और वाहन चालक भयभीत हो गए। जाम के कारण मरीजों और व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई वाहन चालकों को वैकल्पिक रास्तों का सहारा लेना पड़ा, जबकि अन्य घंटों फंसे रहे। सूचना मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने लाठी-डंडों और शोरगुल की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद दोनों सांडों को वहां से भगाया। सांडों के हटने के बाद जाम खुला और यातायात धीरे-धीरे सामान्य हो सका। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आवारा पशुओं की समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। पुलिस प्रशासन ने भी जनता से अपील की है कि ऐसी स्थिति में सतर्कता बरतें और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सहयोग करें।

यहां भी पढ़े:  शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार:मुंडेरवा पुलिस ने भगवानपुर से पकड़ा, माननीय न्यायालय बस्ती भेजा गया
Advertisement