महराजगंज के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में एक युवक से मारपीट का मामला सामने आया है। आपसी रंजिश के चलते युवक पर हमला किया गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। चंदनचाफी खास गांव के राहुल उर्फ प्रदीप पासवान 23 दिसंबर को अपना मोबाइल बनवाने परतावल बाजार गए थे। शाम करीब 7 बजे घर लौटते समय हरपुर के बगहिया स्थित ईंट भट्ठे के पास उन्हें रोका गया। इसी गांव के साहिल उर्फ छोटू पुत्र मुतुर्जा ने आपसी रंजिश के चलते राहुल को रोका और गाली-गलौज करने लगा। जब राहुल ने इसका विरोध किया, तो साहिल ने लात-घूंसों और डंडे से उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। मारपीट में राहुल को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। राहुल की बहन ने श्यामदेउरवा थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह के अनुसार, मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
महराजगंज में युवक से मारपीट: आपसी रंजिश में हमला, पुलिस ने केस दर्ज किया – Shyam Deurawa(Maharajganj sadar) News
महराजगंज के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में एक युवक से मारपीट का मामला सामने आया है। आपसी रंजिश के चलते युवक पर हमला किया गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। चंदनचाफी खास गांव के राहुल उर्फ प्रदीप पासवान 23 दिसंबर को अपना मोबाइल बनवाने परतावल बाजार गए थे। शाम करीब 7 बजे घर लौटते समय हरपुर के बगहिया स्थित ईंट भट्ठे के पास उन्हें रोका गया। इसी गांव के साहिल उर्फ छोटू पुत्र मुतुर्जा ने आपसी रंजिश के चलते राहुल को रोका और गाली-गलौज करने लगा। जब राहुल ने इसका विरोध किया, तो साहिल ने लात-घूंसों और डंडे से उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। मारपीट में राहुल को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। राहुल की बहन ने श्यामदेउरवा थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह के अनुसार, मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।









































