नानपारा में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आज फूलों की होली और आरती के साथ समापन हो गया। कथा के अंतिम दिन परम श्रद्धेय गुरुदेव श्री हित शुभम कृष्ण ने व्यास पीठ से भक्तों को जीवन को सार्थक बनाने के उपाय बताए। इस अवसर पर नानपारा विधायक राम निवास वर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने आशीर्वाद लिया। गुरुदेव श्री हित शुभम कृष्ण ने श्रीमद् भागवत के सभी पुराणों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार मनुष्य अपने जीवन को सार्थक बना सकता है और धर्म के मार्ग पर चल सकता है। कथा के अंतिम दिन नानपारा विधायक राम निवास वर्मा व्यास पीठ का आशीर्वाद लेने और कथा श्रवण करने पहुंचे। उनके साथ बीजेपी के पूर्व मंडल नगर अध्यक्ष अभय मद्देशिया और चमन लाल चौरसिया सहित अन्य भक्तजनों ने भी व्यास पीठ से आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरुदेव ने भगवान कृष्ण और सुदामा के चरित्र का वर्णन करते हुए बताया कि कैसे सुदामा ने ऋषि के श्रापित चने खाकर अपने जीवन में दरिद्रता स्वीकार की, ताकि भगवान कृष्ण का जीवन वैभवशाली बन सके। उन्होंने कहा कि निर्धन वह नहीं जो धनहीन है, बल्कि वह है जो वैभवशाली होने के बावजूद भगवान के भजन से दूर है। इस अवसर पर उपस्थित भक्तजन राधा-कृष्ण की फूलों वाली होली के साक्षी बने। गुरुदेव के भजनों पर धर्मप्रेमी भक्त झूमते रहे। आयोजन स्थल श्रोताओं से खचाखच भरा हुआ था, जिससे कथा के प्रति लोगों की गहरी आस्था दिखाई दी। कथा के समापन पर सात दिनों तक श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में दिन-रात सेवा भाव से लगे रहने वाले आयोजकों का तालियों से स्वागत किया गया। मुख्य आयोजक कैलाश नाथ अग्रवाल, शाह परिवार और गोरखपुर, कानपुर, फैजाबाद, हरदोई तथा बहराइच से आए धर्मप्रेमी भक्तों ने व्यास पीठ का आशीर्वाद प्राप्त किया।
नानपारा में सात दिवसीय भागवत कथा का समापन: विधायक ने व्यास पीठ से आशीर्वाद लिया, फूलों की होली हुई – Balha(Bahraich) News
नानपारा में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आज फूलों की होली और आरती के साथ समापन हो गया। कथा के अंतिम दिन परम श्रद्धेय गुरुदेव श्री हित शुभम कृष्ण ने व्यास पीठ से भक्तों को जीवन को सार्थक बनाने के उपाय बताए। इस अवसर पर नानपारा विधायक राम निवास वर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने आशीर्वाद लिया। गुरुदेव श्री हित शुभम कृष्ण ने श्रीमद् भागवत के सभी पुराणों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार मनुष्य अपने जीवन को सार्थक बना सकता है और धर्म के मार्ग पर चल सकता है। कथा के अंतिम दिन नानपारा विधायक राम निवास वर्मा व्यास पीठ का आशीर्वाद लेने और कथा श्रवण करने पहुंचे। उनके साथ बीजेपी के पूर्व मंडल नगर अध्यक्ष अभय मद्देशिया और चमन लाल चौरसिया सहित अन्य भक्तजनों ने भी व्यास पीठ से आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरुदेव ने भगवान कृष्ण और सुदामा के चरित्र का वर्णन करते हुए बताया कि कैसे सुदामा ने ऋषि के श्रापित चने खाकर अपने जीवन में दरिद्रता स्वीकार की, ताकि भगवान कृष्ण का जीवन वैभवशाली बन सके। उन्होंने कहा कि निर्धन वह नहीं जो धनहीन है, बल्कि वह है जो वैभवशाली होने के बावजूद भगवान के भजन से दूर है। इस अवसर पर उपस्थित भक्तजन राधा-कृष्ण की फूलों वाली होली के साक्षी बने। गुरुदेव के भजनों पर धर्मप्रेमी भक्त झूमते रहे। आयोजन स्थल श्रोताओं से खचाखच भरा हुआ था, जिससे कथा के प्रति लोगों की गहरी आस्था दिखाई दी। कथा के समापन पर सात दिनों तक श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में दिन-रात सेवा भाव से लगे रहने वाले आयोजकों का तालियों से स्वागत किया गया। मुख्य आयोजक कैलाश नाथ अग्रवाल, शाह परिवार और गोरखपुर, कानपुर, फैजाबाद, हरदोई तथा बहराइच से आए धर्मप्रेमी भक्तों ने व्यास पीठ का आशीर्वाद प्राप्त किया।









































