बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के बेमहरी गांव में शुक्रवार देर रात एक अधेड़ को गोली मार दी गई। बाइक सवार तीन बदमाशों ने घर के बरामदे में सो रहे घरभरन उर्फ रामजीत (शोखा) पर हमला किया और फरार हो गए। घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है। गांव वालों के अनुसार, घरभरन अपने घर के बरामदे में सो रहे थे, तभी बदमाशों ने उन पर गोली चला दी। सूत्रों के मुताबिक, गोली आंख के पास लगी है, जिससे उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद परिजनों ने तत्काल डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल घरभरन को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल बस्ती पहुंचाया गया। वहां उनका इलाज चल रहा है। हमले को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश बाइक से मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आसपास के क्षेत्रों में दबिश दी जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। गांव में घटना के बाद सतर्कता बढ़ा दी गई है।









































