महराजगंज में ख्वाजा गरीब नवाज का 814वां उर्स: मिठौरा के बारवां सोनियां में जलसे का भव्य आयोजन, उलेमा हुए शामिल – Bhagatar(Nichlaul) News

7
Advertisement

जनपद महराजगंज के मिठौरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बारवां सोनियां में हजरत ख्वाजा गरीब नवाज का 814वां उर्स बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मुबारक मौके पर एक भव्य जलसे का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय जायरीन और अकीदतमंदों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जलसे की सरपरस्ती और खिताबत के लिए कई नामचीन हस्तियां और उलेमा-ए-किराम उपस्थित हुए। इनमें मुख्य रूप से मौलाना कमरुजामा चतुरबेदी, हाफ़िज़ सद्दाम कीबाला, मौलाना सद्दाम महाराजगंजवी और मौलाना अफज़ल अमतहा शामिल थे। इन विद्वानों ने अपनी तकरीरों में ख्वाजा गरीब नवाज की तालीमात, उनके त्याग और मानवता की सेवा पर विस्तार से प्रकाश डाला। देश के विभिन्न हिस्सों से आए उलेमा-ए-किराम ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती (रहमतुल्लाह अलैह) की शिक्षाओं और उनके बताए गए अमन व भाईचारे के रास्ते पर रोशनी डाली। जलसे में नाते-पाक और मनकबत के माध्यम से बारगाह-ए-रिसालत में अकीदत पेश की गई। पूरा गांव ‘या ख्वाजा-या ख्वाजा’ के नारों से गूंज उठा। आयोजन कमेटी ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी उर्स को बेहद धूमधाम और सादगी के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के अंत में देश में अमन-चैन और खुशहाली के लिए विशेष दुआएं मांगी गईं। इस आयोजन में इंजीनियर सद्दाम हुसैन, डॉ. वाजिद अली, मैनेजर नईम, मौलाना जमालुद्दीन और अमजद अली सहित तमाम ग्रामवासियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
यहां भी पढ़े:  बस्ती में स्मार्ट मीटर के नाम पर उपभोक्ताओं से वसूली:महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन, जांच की मांग
Advertisement