बाघ हमले के पीड़ितों से मुलाकात करने पहुंचीं वन संरक्षक: चनैनी गांव में घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से मिलीं – Mirjapur Tilak(Nanpara) News

5
Advertisement

अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ. रेणु सिंह ने बहराइच के चनैनी गांव का दौरा किया। उन्होंने बाघ के हमले में घायल हुए पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की और घटनास्थल का निरीक्षण किया। यह घटना गुरुवार को नवाबगंज थाना क्षेत्र के चनैनी गांव में हुई थी। गांव के बाहर एक आम के बाग में बैठे बाघ ने राम धीरज यादव और नागे कश्यप पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। इस घटना से ग्रामीणों में काफी दहशत फैल गई थी। डॉ. रेणु सिंह शुक्रवार शाम करीब 5:30 बजे चनैनी गांव पहुंचीं। उन्होंने पीड़ितों के परिजनों से बातचीत की और उस स्थान का जायजा लिया जहां बाघ ने हमला किया था। इस दौरान डीएफओ बहराइच राम सिंह यादव, वन क्षेत्राधिकारी अब्दुल्ला गंज पंकज कुमार साहू, थाना प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर यादव और ग्रामीण तूफैल अहमद सहित अन्य अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  जमुनहा में 39 आंगनबाड़ी केंद्र भवनविहीन:180 में से 39 केंद्रों के लिए भवन आवंटन प्रक्रिया जारी
Advertisement