सोनहा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ और उसके परिजनों से मारपीट का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पदाधिकारी सोनहा थाने पहुंचे और तत्काल कार्रवाई की मांग की। पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार आरोपी पर नाबालिग बच्ची के साथ अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हुए छेड़छाड़ करने का आरोप है। जब बच्ची के परिजनों ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उनके साथ मारपीट भी की। भाजपा की ‘टीम-11’ ने इस प्रकरण को गंभीरता से लिया। टीम के सदस्यों ने सोनहा थाना पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने पुलिस से तत्काल मुकदमा पंजीकृत करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया। इस दौरान भाजपा टीम-11 में विनोद चौधरी, दिलीप पाण्डेय, राजकुमार शुक्ल, तारक जायसवाल, इंजीनियर प्रदीप निषाद, निलेश सिंह और पप्पू सोनी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। सभी ने पीड़िता को न्याय दिलाने का समर्थन किया।









































