डुमरियागंज में मतदाता सूची शुद्धता पर बैठक:त्रिस्तरीय पंचायत में पात्र वोटरों का नाम सूची में दर्ज करने के लिए निर्देश

5
Advertisement

डुमरियागंज में एसडीएम राजेश कुमार की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक समस्त बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) के साथ दो पालियों में हुई, जिसका मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची के दावा-आपत्ति सत्र के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करना था। बैठक में तहसीलदार रविकुमार यादव, नायब तहसीलदार विष्णु प्रसाद सिंह, एबीएसए अशोक कुमार सिंह और बीडीओ डॉ. विनोद मणि त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। एसडीएम ने बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिए कि आलेख्य प्रकाशन के बाद मतदाता सूची से संबंधित प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों की निष्पक्षता और गंभीरता से जांच की जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि यदि किसी पात्र मतदाता का नाम किसी कारणवश सूची में शामिल नहीं हो सका है, तो उसे तत्काल दर्ज कराया जाए। इसी प्रकार, यदि किसी पंचायत में मृत व्यक्तियों के नाम अभी भी मतदाता सूची में अंकित हैं, तो उन्हें अविलंब हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। एसडीएम ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी पाए जाने पर संबंधित बीएलओ की जवाबदेही तय की जाएगी और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने बताया कि पंचायतों की मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन 23 दिसंबर को किया जा चुका है। इसके बाद 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक दावे और आपत्तियां दर्ज कराने की समय-सीमा निर्धारित की गई है। इस अवधि में नए मतदाताओं के नाम जोड़ने और सूची में रह गई किसी भी त्रुटि को दुरुस्त करने का पूरा अवसर मतदाताओं को मिलेगा। उन्होंने सभी बीएलओ को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि कोई भी पात्र मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे। निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप मतदाता सूची को शत-प्रतिशत शुद्ध, पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बैठक में अजय पाठक, अभिषेक कुमार, सौरभ चौरसिया सहित सभी संबंधित बीएलओ उपस्थित रहे। यहां देखिए दो तस्वीरें…
यहां भी पढ़े:  महिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की लाइन:बस्ती में डेढ़ घंटे तक खड़े रहने से हो रही परेशानी
Advertisement