कटिलिया गांव के पास दो बाइकों की टक्कर:दो गंभीर घायल जिला अस्पताल में भर्ती

7
Advertisement

श्रावस्ती जिले के जमुनहा ब्लॉक क्षेत्र के दामूपुरवा ग्राम सभा के मजरा कटिलिया गांव के पास शुक्रवार शाम दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल भिनगा में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस सेवा को सूचित किया। सूचना पर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस में तैनात ईएमटी अतुल श्रीवास्तव और पायलट सुजीत तिवारी ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद उन्हें तुरंत जिला अस्पताल भिनगा पहुंचाया गया। जिला अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है। समय पर एम्बुलेंस सेवा पहुंचने से घायलों को शीघ्र चिकित्सीय सहायता मिल सकी, जिससे उनकी स्थिति को नियंत्रित करने में मदद मिली। घायल युवक की पहचान (1) शिवकुमार पुत्र रोडी निवासी राजा परसिया (2) राजेन्द्र पुत्र शिव कुमार निवासी दिकौली

यहां भी पढ़े:  प्रधान जी के दावे-वादे: तेजवापुर ब्लॉक की झिंगहा पंचायत के प्रधान से खास बातचीत - Tejwapur(Bahraich) News
Advertisement