टूरिस्ट बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत:बलरामपुर में सोनपुर चौराहे के पास हुआ हादसा, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

4
Advertisement

बलरामपुर के गैसड़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग 730 पर शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना सोनपुर चौराहे के पास हुई, जब एक तेज रफ्तार टूरिस्ट बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान गैसड़ी कोतवाली के भोजपुर संतरी निवासी ताहिर पुत्र नवाब अली (लगभग 18 वर्ष) के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ताहिर तुलसीपुर से गैसड़ी की ओर जा रहा था। इसी दौरान पचपेड़वा से तुलसीपुर की ओर आ रही टूरिस्ट बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस बाइक सवार को लगभग 200 मीटर तक घसीटते हुए ले गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। ताहिर के चचेरे भाई आरिफ ने बताया कि ताहिर बिस्कोहर स्थित एक मदरसे में पढ़ाई करता था। वह गुरुवार को किसी काम से तुलसीपुर गया था और वापस लौटते समय यह हादसा हो गया। ताहिर के पिता नवाब अली मुंबई में मजदूरी करते हैं। घटना की सूचना मिलते ही तुलसीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने टूरिस्ट बस को तुलसीपुर टोल प्लाजा के पास रोक लिया। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यहां भी पढ़े:  कतर्नियाघाट में अवैध कटान पर बड़ी कार्रवाई: वन विभाग ने नेपाली अभियुक्त को किया गिरफ्तार - Mihinpurwa(Bahraich) News
Advertisement