विकासखंड बहादुरपुर के ग्राम भेलवल में बांग्लादेश में दीपू दास की हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। राहुल दास के नेतृत्व में ग्रामवासियों ने बांग्लादेश सरकार और मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन किया। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। वक्ताओं ने दीपू दास की हत्या की निंदा करते हुए इसे मानवता के लिए शर्मनाक बताया। उन्होंने बांग्लादेश सरकार से दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की मांग की, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। पुतला दहन कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बेलवल अरविंद सिंह, शंभू सिंह, अमन सिंह, दयाभान सिंह, विजय भान सिंह, धीरेंद्र सिंह, विशाल सिंह, मनीष सिंह, माता प्रसाद तिवारी, अरविंद तिवारी, विजय सिंह, आदर्श सिंह, पवन, शंभू, हर्षित, सत्यम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो विरोध प्रदर्शन को और तेज किया जाएगा। यह कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।









































