जिला क्रिकेट एसोसिएशन बहराइच द्वारा आयोजित राम प्यारे शिव शंकर क्रिकेट टूर्नामेंट का पांचवां मुकाबला शुक्रवार को खेला गया। यह मैच शिवपुर स्थित राम प्यारे शिव शंकर इंटर कॉलेज के मैदान पर इशरत महमूद खान क्रिकेट क्लब और अजंता क्रिकेट क्लब के बीच हुआ। शिवपुर के प्रधान वारिस अली इस मुकाबले के मुख्य अतिथि रहे। टॉस जीतकर इशरत महमूद खान क्रिकेट क्लब ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी अजंता क्रिकेट क्लब की टीम 18.3 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 130 रन ही बना सकी। टीम की ओर से अनंत सिंह ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। इशरत महमूद खान क्रिकेट क्लब के गेंदबाज देवेंद्र शुक्ल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इशरत महमूद खान क्रिकेट क्लब ने 16.3 ओवर में 6 विकेट खोकर 131 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। टीम के लिए निवेश वर्मा ने सर्वाधिक 51 रनों की बेहतरीन पारी खेली। अजंता क्रिकेट क्लब की ओर से करण ने 3 विकेट लिए। अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए देवेंद्र शुक्ल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच में अकील अहमद और आतिफ खान ने निर्णायक की भूमिका निभाई, जबकि आदिल जमीर ने आंखों देखा हाल सुनाया। इस दौरान मैदान पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव इशरत महमूद खान, अनीत बाजपेई, चंदन, सुखदेव गुप्ता सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।
राम प्यारे शिव शंकर क्रिकेट टूर्नामेंट का पांचवां मुकाबला: बहराइच में इशरत महमूद खान क्लब ने अजंता क्रिकेट क्लब को हराया – Shivpur(Bahraich) News
जिला क्रिकेट एसोसिएशन बहराइच द्वारा आयोजित राम प्यारे शिव शंकर क्रिकेट टूर्नामेंट का पांचवां मुकाबला शुक्रवार को खेला गया। यह मैच शिवपुर स्थित राम प्यारे शिव शंकर इंटर कॉलेज के मैदान पर इशरत महमूद खान क्रिकेट क्लब और अजंता क्रिकेट क्लब के बीच हुआ। शिवपुर के प्रधान वारिस अली इस मुकाबले के मुख्य अतिथि रहे। टॉस जीतकर इशरत महमूद खान क्रिकेट क्लब ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी अजंता क्रिकेट क्लब की टीम 18.3 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 130 रन ही बना सकी। टीम की ओर से अनंत सिंह ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। इशरत महमूद खान क्रिकेट क्लब के गेंदबाज देवेंद्र शुक्ल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इशरत महमूद खान क्रिकेट क्लब ने 16.3 ओवर में 6 विकेट खोकर 131 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। टीम के लिए निवेश वर्मा ने सर्वाधिक 51 रनों की बेहतरीन पारी खेली। अजंता क्रिकेट क्लब की ओर से करण ने 3 विकेट लिए। अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए देवेंद्र शुक्ल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच में अकील अहमद और आतिफ खान ने निर्णायक की भूमिका निभाई, जबकि आदिल जमीर ने आंखों देखा हाल सुनाया। इस दौरान मैदान पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव इशरत महमूद खान, अनीत बाजपेई, चंदन, सुखदेव गुप्ता सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।









































