एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा पर यूरिया जब्त की:ककरहवा चौकी ने 6 बोरी खाद और 2 साइकिल पकड़ी

5
Advertisement

सिद्धार्थनगर में शुक्रवार को 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की ककरहवा सीमा चौकी के दल ने भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी की जा रही 6 बोरी यूरिया खाद और 2 साइकिल जब्त की हैं। यह कार्रवाई सीमा स्तंभ संख्या 544/1 के पास की गई। एसएसबी को सीमा स्तंभ संख्या 544/1 के पास उर्वरक तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही ककरहवा सीमा चौकी से नाका दल मौके के लिए रवाना हुआ। कुछ देर बाद दल ने कुछ व्यक्तियों को साइकिल पर सामान लादकर भारत से नेपाल की ओर जाते देखा। संदेह होने पर नाका दल ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे साइकिल और सामान छोड़कर कोहरे का फायदा उठाकर नेपाल सीमा में भाग गए। तलाशी लेने पर दल को 6 बोरी यूरिया खाद और 2 साइकिल बरामद हुईं। जब्त की गई 6 बोरी यूरिया खाद और 2 साइकिल को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस चौकी ककरहवा को सौंप दिया गया है। 43वीं वाहिनी एसएसबी भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिए लगातार प्रयासरत है। बल द्वारा अवैध तस्करी के सामान, मानव तस्करी, नशीली दवाओं, अवैध मुद्रा, वन्यजीवों और उनके उत्पादों को जब्त किया जा रहा है, और इसमें लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में पुलिस-एसएसबी ने इंडो-नेपाल सीमा पर की संयुक्त गश्त:संदिग्धों और वाहनों की सघन चेकिंग, सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी
Advertisement