श्रावस्ती जनपद के विकासखंड सिरसिया की ग्राम पंचायत एकघरवा में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में बाबूराम यादव ने एकघरवा ग्राम पंचायत से प्रधान पद के लिए अपनी दावेदारी की घोषणा की है। उन्होंने विकास, पारदर्शिता और जनसेवा को अपना मुख्य एजेंडा बताया। यादव ने जानकारी दी कि वे पूर्व में भी ग्राम प्रधान रह चुके हैं। उनके कार्यकाल में पंचायत में कई विकास कार्य कराए गए थे, जिनका लाभ आज भी गांव में मिल रहा है। उन्होंने स्वीकार किया कि पिछला चुनाव वे हार गए थे। बाबूराम यादव ने वर्तमान प्रधान पर निशाना साधते हुए कहा कि कई आवश्यक कार्य या तो शुरू ही नहीं हुए या अधूरे पड़े हैं, जिससे ग्रामीणों को अभी भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यादव ने भरोसा दिलाया कि यदि उन्हें फिर से सेवा का अवसर मिलता है, तो वे बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के साथ मिलकर काम करेंगे। उनकी प्राथमिकता गांव के सर्वांगीण विकास को गति देना और उनके कार्यकाल में अधूरे रह गए कार्यों को पूरा करना होगा। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, नाली, पेयजल, शौचालय, आवास और पेंशन जैसी बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही। जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना, पंचायत सचिवालय को जनसमस्याओं के समाधान का केंद्र बनाना और पंचायत निधि का पारदर्शी उपयोग सुनिश्चित करना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा। बाबूराम यादव ने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं है, बल्कि एकघरवा को एक आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में विकसित करना है, जहां हर व्यक्ति को सम्मान, सुविधा और सुरक्षा मिल सके। उन्होंने जनता से कोई झूठा वादा न करने और केवल वही करने का संकल्प लिया जो जमीन पर दिखाई देगा।









































