Home उत्तर प्रदेश मेंहंदी हसन ने ग्राम प्रधान पद पर दावेदारी पेश की:पटियाला ग्रिंट के...

मेंहंदी हसन ने ग्राम प्रधान पद पर दावेदारी पेश की:पटियाला ग्रिंट के विकास का बेटे को आगे कर विजन साझा किया

7

श्रीदत्तगंज में स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत पटियाला ग्रिंट में आगामी चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इसी क्रम में मेंहंदी हसन ने ग्राम प्रधान पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, नाली, पेयजल और रोजगार जैसे मुद्दों को प्राथमिकता देने का वादा किया है। हसन ने कहा कि यदि उन्हें या उनके पुत्र को जनता द्वारा चुना जाता है, तो गांव के युवाओं को कुशल बनाकर रोजगार से जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही, गरीब और असहाय परिवारों को सरकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित किया जाएगा। उनकी प्राथमिकताओं में पंचायत में एक पारदर्शी और ईमानदार व्यवस्था लागू करना भी शामिल है। मेंहंदी हसन ने बताया कि मुंबई में व्यवसाय के क्षेत्र में प्राप्त अपने अनुभव का उपयोग वे गांव के विकास के लिए करेंगे। उन्होंने आधुनिक सोच और नई कार्यप्रणाली के माध्यम से पंचायत को विकास के नए मार्ग पर ले जाने का संकल्प व्यक्त किया। इस बीच, मेंहंदी हसन के बेटे को चुनावी मैदान में उतारने की चर्चा ने गांव की राजनीति में नया मोड़ ला दिया है। समर्थकों का मानना है कि युवा नेतृत्व से पंचायत को एक नई दिशा मिलेगी। वहीं, विरोधी खेमा इस नई रणनीति का मुकाबला करने के लिए अपनी योजनाएं बनाने में जुटा हुआ है। मेंहंदी हसन की दावेदारी से ग्राम पंचायत पटियाला ग्रिंट की चुनावी सियासत में प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे, राजनीतिक गतिविधियां और तेज होने की उम्मीद है।
यहां भी पढ़े:  भारत-नेपाल मैत्री वॉलीबॉल मैच आयोजित: शहीद राम प्रवेश यादव की स्मृति में SSB और APF टीमें खेलीं - Laxmipur Khurd(Nichlaul) News

WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com