प्रधान जी के दावे-वादे: तेजवापुर ब्लॉक की सिंगाही पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Tejwapur(Bahraich) News

8
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता बहराइच जिले के तेजवापुर ब्लॉक की सिंगाही पंचायत के प्रधान ज़ाकिर अली ग्राम प्रधान से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं ग्राम पंचायत सिंगाही का प्रधान ज़ाकिर अली हूँ और हमने पक्का काम निर्माण करवाया हैं दो मजरा को छोड़कर जिसमें काम नहीं हुआ है,बाकी ग्राम पंचायत के सभी मजरों में तमाम सडक का निर्माण करवाया है कची सड़क के साथ इंटरलाकिंग ,नाली निर्माण का भी कार्य किया हैं और पात्रों को आवास दिया शौचालय दिया, खड़ंजा का निर्माण करवाया मिट्टी पटाई का कार्य भी हुआ। अगर जनता ने दोबारा मौका दिया तो जो कार्य मेरी ग्राम पंचायत में अधूरे छूट गए है उन्हें भी पूरा करने का प्रयास करूंगा ।
यहां भी पढ़े:  कटोरवा पांडेय पुरवा में 4 साल से अधूरा रास्ता: बरसात में ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को भारी परेशानी - Visheshwarganj(Bahraich) News
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement