शोहरतगढ़ में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर:648 लोगों ने कराया पंजीकरण, मिला उपचार

4
Advertisement

शोहरतगढ़ नगर पंचायत में जनस्वास्थ्य को समर्पित एक पहल के तहत तीन दिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। राजस्थान अतिथि भवन (मारवाड़ी धर्मशाला) में आयोजित इस शिविर में कुल 648 लोगों ने नेत्र परीक्षण कराकर लाभ उठाया। इसका आयोजन छंद काले बाबू नारायणी नेत्र अस्पताल, बहादुरगंज, नेपाल द्वारा किया गया था। शिविर का आयोजन नगर पंचायत अध्यक्ष शोहरतगढ़ उमा अग्रवाल के नेतृत्व में हुआ। इसका शुभारंभ डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल और नेपाल के पूर्व सांसद अभिषेक प्रताप शाह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद जगदंबिका पाल, विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद अभिषेक प्रताप शाह, छंद काले बाबू नारायणी नेत्र अस्पताल से आए चिकित्सक, एसडीएम विवेकानंद मिश्रा और सीएचसी शोहरतगढ़ की टीम को नगर पंचायत अध्यक्ष उमा अग्रवाल और अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। सांसद जगदम्बिका पाल ने अपने संबोधन में भारत और नेपाल के बीच ‘रोटी-बेटी’ के अटूट संबंध पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे जनकल्याणकारी कार्यक्रम दोनों देशों के आपसी सहयोग को और मजबूत करते हैं। नेपाल के पूर्व सांसद अभिषेक प्रताप शाह ने नगर पंचायत अध्यक्ष उमा अग्रवाल और अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर समाज के हर वर्ग के लिए अत्यंत लाभकारी हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष उमा अग्रवाल ने बताया कि नगरवासियों के बेहतर स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया है, ताकि जरूरतमंद लोगों को गुणवत्तापूर्ण नेत्र उपचार व परामर्श सुलभ हो सके। कार्यक्रम का संचालन कंप्यूटर ऑपरेटर कमलेश गुप्ता ने किया। इस अवसर पर सांसद जगदंबिका पाल, पूर्व सांसद अभिषेक प्रताप शाह, नपं अध्यक्ष उमा अग्रवाल, अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, एसडीएम विवेकानंद मिश्रा, शिवशक्ति शर्मा, कृष्ण कुमार अग्रवाल, संजय दूबे, राजेश त्रिपाठी (लिपिक), अंकित गुप्ता, अक्षय कसौधन, गौरव शर्मा, रवि श्रीवास्तव, सनी, वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. सुलक्ष्मी कटुवाल, डॉ. शम्सेर थापा, डॉ. शुशिल कार्की, डॉ. जसरज विश्वकर्मा, नेत्र सहायक रजनीश श्रीवास्तव, दिक्षा सुनुवार, हरी बहादुर भण्डारी, प्रिया चौधरी और राम नारायण कश्यप सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  डॉक्टर ने रक्तदान कर मरीज की जान बचाई:फेफड़ों के गंभीर संक्रमण से जूझ रहे युवक को मिला नया जीवन
Advertisement