बेहड़ा-रखौना मार्ग के चौड़ीकरण का विधायक ने किया शिलान्यास: इससे 13 गांवों को मिलेगा लाभ, विकास को मिलेगी गति – Shivpur(Bahraich) News

5
Advertisement

बहराइच। शिवपुर ब्लॉक क्षेत्र में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने के उद्देश्य से शुक्रवार को नानपारा विधायक राम निवास वर्मा ने बेहड़ा-रखौना मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इस परियोजना से क्षेत्र के 13 गांवों को सीधा लाभ मिलेगा। यह सड़क बेहड़ा, रखौना, कमहरिया, मटेरा कला, सेमरिया, पाठक पुरवा और बरदहा कला सहित कुल 13 गांवों को आपस में जोड़ेगी। सड़क के चौड़ीकरण से इन गांवों के निवासियों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर विधायक राम निवास वर्मा ने कहा कि सड़क के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। उन्होंने अपने कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को क्षेत्र की मांगों को स्वीकार कर विकास को प्राथमिकता देने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के दौरान, बेहड़ा ग्राम प्रधान सूर्य प्रकाश सिंह उर्फ बुल्लू ने रखौना मार्ग पर एक पुल निर्माण की मांग रखी। वहीं, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर यज्ञसैनी ने ललई पुरवा मोड़ से सरयू नदी घाट तक सीसी सड़क निर्माण का अनुरोध किया। विधायक ने इन मांगों पर आश्वासन देते हुए कहा कि कई विकास कार्य प्रस्तावित हैं। उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा सरकार में सड़कों का व्यापक जाल बिछाया जा रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बेहतर हो रही है। इस शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश पाण्डेय, रविंद्र नाथ मिश्रा, हरिहर वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में मंदिर के पास कूड़े से नाली निर्माण रुका:ग्रामीणों द्वारा सड़क किनारे कचरा फेंकने से समस्या बढ़ी
Advertisement