गौर ब्लॉक के ग्राम पंचायत सौरहा के सिकरी रैकवार गांव में एक नहर टूट गई है। नहर का पानी खेतों में भर जाने से किसानों की खड़ी फसलें बर्बाद हो गई हैं। स्थानीय किसानों के मुताबिक, नहर टूटने के कारण उनके खेतों में पानी भर गया, जिससे धान सहित अन्य खड़ी फसलें पूरी तरह से डूब गईं। इस घटना से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। शिकायतकर्ता अजय ने बताया कि खेतों में पानी भरने से उनकी फसलें डूब गईं और पूरी तरह से बर्बाद हो गईं। किसानों ने इस समस्या के समाधान के लिए ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई थी। हालांकि, शिकायत के बावजूद अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है और समस्या जस की तस बनी हुई है। इस दौरान मौके पर सत्यम पाण्डेय, सूरज अजय साहू, रमेश, जयदेव और अमरचंद सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।









































