वीर बाल दिवस पर बच्चों को मिली आर्थिक सहायता: पकड़ी में कलेक्ट्रेट सभागार में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम – Pakari Naunia(Maharajganj sadar) News

4
Advertisement

वीर बाल दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बच्चों के अधिकार, शिक्षा और सुरक्षा को लेकर जागरूकता संदेश दिया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत चयनित छह बच्चों को आर्थिक सहायता के डेमो चेक प्रदान किए गए। अधिकारियों ने बताया कि यह योजना जरूरतमंद बच्चों को उनकी पढ़ाई और जीवनयापन में सहयोग देने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। मौजूद अधिकारियों ने अभिभावकों से बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने और सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठाने की अपील की। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों के बेहतर भविष्य के प्रति समाज को जागरूक करना था।
यहां भी पढ़े:  सीएमओ ने एनएचएम कार्यक्रमों की समीक्षा की:बलरामपुर में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए
Advertisement